मौत के लिए कौन जिम्मेदार बड़ा सवाल
भूपेन्द्र साहू
धमतरी।भारतमाला प्रोजेक्ट में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, एक घायल है। केरेगांव और दुगली थाना द्वारा अलग-अलग कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का कार्य जारी है। यह सड़क धमतरी जिला से होकर भी गुजर रही है। गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में इसी प्रोजेक्ट में लापरवाही से दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
पहली घटना दुगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पालवाड़ी में सुबह 9 बजे हुई है। जिसमें पोकलैंड चालक की मौत हो गई दुगली थाना एएसआई डोमार ध्रुव ने बताया कि सुबह 9 बजे रोड निर्माण में लगे पोकलैंड अचानक पलट गया।जिससे उसमें सवार ड्राइवर पोकलैंड के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। चालक गोपाल कटारे 30 वर्ष पिता मुरारी कटारे भिंड जिला मध्य प्रदेश का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। जहां पर सड़क के पुलिया के लिए सेंट्रिंग कार्य चल रहा था, सरिया बांध रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सरिया बांधते वक्त धसकने से तीन मजदूर दब गए। तीनों को धमतरी ले जाया जा रहा था जिसमें से एक की मौत हो गई, दो घायल है।अस्पताल चौकी प्रभारी श्री पनागर ने बताया कि घायल मजदूर को मसीही अस्पताल लाया गया था, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल मेमो के आधार पर मृतक का नाम अमेरिका महतो 58 वर्ष पिता राम सकल मोतीहारी बिहार निवासी है। शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।





0 टिप्पणियाँ