भूपेंद्र साहू
धमतरी ।गागरा पुल के पास शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में दो बाइक के आमने-सामने टकराने से तीन लोग घायल हो गए, हादसे में हेमंत नेताम (कोटगांव), शिक्षक, की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोटगांव निवासी शिक्षक हेमंत नेताम अपने रिश्तेदार के घर संबलपुर में नहवान कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से सरिता नेताम (निवासी छाती) के साथ वापस लौट रहे थे।दूसरी बाइक पर सवार दिलेश्वर कोसले और जामिनी कंवर (29 वर्ष) थे।दोनो बाईक की गागरा पुल के पास भिड़ंत हो गई।हादसे में हेमंत नेताम की मौत हो गई। बाकी दोनों महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
घटना की रेडक्रॉस के शेखर साहू ने तत्काल रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन एवं वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान को सूचना दी।मौके पर पप्पू साहू, सोनु साहू, खिलावन साहू, अमन साहू, राजेंद्र चंद्राकर, आसपास के ग्रामीणों तथा हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से घायलों को तुरंत उपचार हेतु धमतरी के एकता हॉस्पिटल और DCH पहुँचाया।मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया।
कोसमर्रा के पास दो मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर
एक अन्य घटना में रायपुर से धमतरी मुजगहन जा रहे मोटरसाइकिल चालक को धमतरी की ओर से भखारा की ओर आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दिया इस हादसे में महिला को चोट आई है।
इसी तरह गंगरेल डेम के शीतला मंदिर के पास बाइक सवार नियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराया जिसमें बाइक चालक को चोट आई एक पैर फैक्चर हो गया तत्काल सूचना मिलने पर वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान ने अस्पताल पहुंचाया।




0 टिप्पणियाँ