धमतरी। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर 22 जनवरी को कहीं भंडारा का आयोजन तो कहीं पर सेवा कार्य किया गया। इसी सिलसिले में श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रुद्री रोड द्वारा इस दिन निःशुल्क ओपीडी, सोनोग्राफी एवं सिटी स्कैन जांच रखा गया था। जिसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अस्पताल के संचालक डॉ नवीन साहू ने बताया कि इस शुभ अवसर पर निःशुल्क ओपीडी जांच रखी गई थी जिसमें 200 मरीज पहुंचे। 76 लोगों का सोनोग्राफी और 24 सीटी स्कैन फ्री किया गया। इसके बाद भंडारा प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी।हनुमान चालीसा का वितरण लोगों को किया गया। मंदिर में जाकर अस्पताल स्टाफ द्वारा सेवा कार्य किया गया शाम को ग्राम जुनवानी के शुभ लाभ मानस सेवा समिति द्वारा रामायण पाठ का आयोजन रखा गया था।





0 टिप्पणियाँ