NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

भारतमाला प्रोजेक्ट के वाहन से बाइक सवार घायल, सिहावा चौक में हुआ हादसा

 



धमतरी।सिहावा चौक में भारत माला प्रोजेक्ट की बड़ी गाड़ी के चपेट में आने से बाइक चालक के पैर में चोट आई है। तुरंत इलाज के लिए ऑटो में अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद वहां पर मौजूद लोग अक्रोशित हो गए जिसकी वजह से थोड़ी देर के जाम की स्थिति बनी रही। मौके से वाहन चालक फरार हो गया।


 बुधवार सुबह लगभग 11:45 बजे सिहावा चौक में सड़क हादसा हुआ। भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई वाहन सीजी 04 पीएम 2577 डस्ट लेकर जा रही थी।सिहावा चौक में मुड़ रही थी तभी अधारी नवागांव निवासी बाइक सवार तीन लोग गुजर रहे थे।  बड़ी वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गए। जिसमें बाइक क्रमांक सीजी 05 एएन 9719 का चालक पंकज अहिरवार 23 वर्ष निवासी अधारी नवागांव के पैर में गंभीर चोट आई है। तुरंत उसे ऑटो से अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद बड़ी गाड़ी का चालक फरार हो गया। मोड में गाड़ी खड़ी होने की वजह से चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। वहां पर मौजूद लोग और घायल के परिजन तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे थे। चूंकि चालक फरार हो गया था इस वजह से हटाने में भी मुश्किल हो रही थी।ट्रैफिक और कोतवाली के अन्य जवान आए।आनन फानन में वहां पर मौजूद एक चालक की मदद से वाहन को हटाया गया।  उसके बाद धीरे-धीरे जाम को क्लियर किया गया। सिहावा चौक में ट्रैफिक दबाव को देखते हुए दो पुलिस जवानों को तैनात करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।


 मोड़ में गड्ढे से भी दुर्घटना की आशंका 

चौक में मोड़ में फिर से गड्ढा बन चुका है। महाराष्ट्र पासिंग की बड़ी गाड़ियां गुजरती है।जिससे  वहां पर डाला गया मलबा उखड़ते जा रहा है। छोटी गाड़ियां जब टर्निंग पर निकलती है तो कोई ना कोई वहां पर गिरता जरूर है।ऐसे में मोड़ के दौरान भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस गड्ढे को तत्काल संबंधित विभाग को भरा जाना चाहिए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ