धमतरी।बुधवार को रुद्री रोड में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें स्कूल बस के सभी बच्चे सुरक्षित बच गए।यदि ड्राइवर अनियंत्रित बस को मलबा में नहीं चढ़ाता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस आकाशगंगा से बच्चों को छोड़कर रुद्री रोड में आई हुई थी। तभी बस अचानक लहराने लगी। ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, बाजू में खड़ी नगर निगम के अधिकारी की कार को ठोकर मारते हुए वह जनार्दन होटल के पास रखे मलबा के पास ले गया तब जाकर कहीं बस रुकी।बहरहाल घटना में स्कूल बस में बैठे बच्चे सहम गए थे। दूसरी बस बुलाकर बच्चों को उनके घर तक छोड़ा गया।
ड्राइवर संतु ने मीडिया को बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था।यदि वह मलबा में ले जाकर बस को नहीं रोकता तो बस को रोक पाना मुश्किल था। उसने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था।
इस मामले में डीएसपी यातायात एमएस चंद्रा ने बताया कि जांच के बाद एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।




0 टिप्पणियाँ