NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

New Year: कलेक्टर,एसपी का फ्लैग मार्च, शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

 



नए साल के आयोजनों के चलते टूरिस्ट प्लेस, धार्मिक स्थलों आदि हेतु बल की व्यापक तैनाती



नशे में वाहन चलाने वालों का वाहन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले DJ होंगे ज़ब्त

धमतरी।नववर्ष 2026 के आगमन अवसर पर धमतरी जिले में शांति, कानून-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर  अविनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में धमतरी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों व भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा, जिसका उद्देश्य
●  नागरिकों में सुरक्षा व विश्वास की भावना बढ़ाना
●  असामाजिक तत्वों पर कानून का प्रभाव स्थापित करना
●  नववर्ष का शांतिपूर्ण स्वागत सुनिश्चित करना
रहा।

*शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था* -  ज़िले में 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं l नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़भाड़ और उत्सव को देखते हुए नाकेबंदी प्वाइंट लगाए गए हैं l सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में फिक्स पिकेट, लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें, सक्रिय संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी होटल, रिसॉर्ट, वाटिका, गार्डन आदि कार्यक्रम स्थलों पर भी पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।


*यातायात पर विशेष नियंत्रण -  ब्रिथ एनालाइजर से जांच*:
●  नशे में वाहन चलाने वालों पर ब्रिथ एनालाइजर से जांच
●  ओवरस्पीड, स्टंट व रेसिंग पर सख्त प्रतिबंध
●  बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों, तीन सवारी करने वालों पर कार्यवाही।
●  जाम से बचने हेतु यातायात मार्ग व्यवस्थित
किए गए हैं।

*डीजे व ध्वनि नियंत्रण नियम सख्ती से लागू*:
▪︎निर्धारित समय सीमा के बाद डीजे प्रतिबंधित
▪︎ध्वनि का स्तर नियमों के अनुरूप रहना अनिवार्य
▪︎वाहनों में डीजे लादकर चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित
उल्लंघन पर जप्ती व कानूनी कार्यवाही।

●  *असामाजिक तत्वों एवं गुंडा बदमाशों पर कार्यवाही*

“धमतरी पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों एवं गुंडा-बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरंतर प्रतिबंधात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।"

*कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश*
●  कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर शून्य सहिष्णुता नीति लागू की जाए।
●  नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
●  संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तत्काल जांच व सत्यापन हो।
●  भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की लगातार गश्त जारी रहे।
●  होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी स्थलों पर आयोजकों को नियमों का कड़ाई से पालन कराना अनिवार्य है।
●  युवाओं से अपील—सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदार तरीके से नववर्ष मनाएँ।
●  जन-सहयोग व सतर्कता को प्राथमिकता दी जाए।
जनहित में अपील
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है -
●  नशे में वाहन न चलाएँ
●  यातायात नियमों का पालन करें
●  शांति व सद्भाव बनाए रखें
● किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें

● फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा,
डीएसपी मीना साहू,
डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव,एसडीएम  पीयूष तिवारी,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,थाना प्रभारी सहित प्रशासन एवं पुलिस अमला शामिल रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ