धमतरी।वर्ष 2025-26 के बजट में धमतरी जिले को सड़क अधोसंरचना विकास की दिशा में एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव-गुण्डरदेही-धमतरी-नगरी-सिहावा-बोराई राज्य मार्ग क्रमांक 23 के अंतर्गत जिले के दो महत्वपूर्ण मार्ग खंडों के फोर-लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यों के लिए कुल 101.47 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से जिले की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ-साथ औद्योगिक, कृषि, व्यापार एवं पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
प्रथम परियोजना के अंतर्गत किमी 73/10 से 77/10 (4.40 किमी) तक मुजगहन से रत्नाबांधा चौक, धमतरी मार्ग का पुल-पुलिया सहित फोर-लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इस कार्य हेतु 4241.35 लाख रुपये (42.41 करोड़) स्वीकृत किए गए हैं।
द्वितीय परियोजना में किमी 78/2 से 82/10 (5.00 किमी) तक सिहावा चौक से नहर नाका होते हुए कोलियारी तक फोर-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 5906.56 लाख रुपये (59.06 करोड़) की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस प्रकार कुल 9.40 किमी लंबाई में अत्याधुनिक फोर-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने बताया कि यह परियोजना उच्च तकनीकी मानकों, पारदर्शी निविदा प्रक्रिया एवं समयबद्ध पूर्णता के सिद्धांतों पर आधारित होगी। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व 90 प्रतिशत बाधा-रहित भूमि उपलब्धता, स्वीकृत ड्राइंग-डिजाइन तथा वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
महापौर नगर निगम धमतरी रामू रोहरा ने फोर-लेन सड़क परियोजना को जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सड़क न केवल शहर के भौतिक विस्तार को गति देगी, बल्कि नागरिक सुविधाओं के विकास का भी मजबूत आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क अवसंरचना से स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे, व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी तथा धमतरी निवेश के नए केंद्र के रूप में उभरेगा। यह परियोजना शहर को आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि फोर-लेन सड़क धमतरी जिले के समग्र विकास का महत्वपूर्ण आधार बनेगी। इससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, यातायात दबाव कम होगा तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर समयसीमा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।




0 टिप्पणियाँ