धमतरी। शहर के हृदय स्थल पर स्थित ऐतिहासिक मकई तालाब का नामकरण अब पंडित हनुमान प्रसाद शोभाराम मिश्रा सरोवर के रूप में किया गया। यह ऐतिहासिक निर्णय तालाब के मूल भूमिस्वामी स्व पं हनुमान प्रसाद शोभाराम मिश्रा के स्मरण एवं सम्मान में नगर निगम धमतरी द्वारा लिया गया, जिसका विधिवत नामकरण नगर निगम महापौर जगदीश रामू रोहरा के करकमलों से गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मिश्रा परिवार की ओर से राम अवतार मिश्रा के सुपुत्र एवं उनके पौत्र रोहिताश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद विजय मोटवानी, नरेंद्र रोहरा,नम्रता माला पवार, निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, मेघराज ठाकुर, विभा चंद्राकर, हेमंत बंजारे, श्यामलाल नेताम, कुलेश सोनी, कवींद्र जैन निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
महापौर श्री रोहरा ने कहा कि धमतरी केवल एक शहर नहीं, बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। ऐसे ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण एवं उनसे जुड़े महापुरुषों को सम्मान देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह नामकरण आने वाली पीढ़ियों को शहर के गौरवशाली अतीत से जोड़ने का कार्य करेगा।कहा कि नगर निगम द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण, संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं, ताकि यह सरोवर धमतरी की पहचान और आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए नगर निगम की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे धमतरी की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।




0 टिप्पणियाँ