रायपुर के टीम ने फोड़ा दही हांडी,मिला 21000/
धमतरी।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर देश भर में दही हांडी मनाई जाती है। धमतरी के दही हांडी की बात ही अलग होती है। 26 अगस्त को दही हांडी का महोत्सव मनाया गया। गोविंदाओं में गजब का जोश देखने को मिला।गोविन्दा द्वारा मटकी फोड़ने पर हज़ारों रूपये का इनाम दिया जाता है।
दही हांडी का उत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन धमतरी शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक पर श्री राम हिन्दू संगठन के तत्वावधान में मनाया गया।इस साल दही हांडी पर श्री जैन युवा शक्ति के तरफ़ से हज़ारों रूपये का इनाम रखा गया।श्री राम हिन्दू संगठन के तत्वावधान में अलग-अलग गाँवो में भी यह आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति कि जो परम्परा हैं उसे जीवित रखने और दही हांडी की परम्परा द्वापर युग से चली आ रही है। दही हांडी पर श्रीकृष्ण के भक्त उनकी वेशभूषा में तैयार होकर दही-माखन से भरी हुई हांडी को ऊंचाई पर लटकाकर इसे मिलकर तोड़ते हैं।धमतरी में श्री राम हिन्दू संगठन के तत्वावधान में आयोजित दही हांडी उत्सव में क्रेन मे लटक रही 35 फीट ऊपर दही हांडी को जय माँ शीतला समिति रायपुर ने खोदकर जैन युवा शक्ति द्वारा ₹21000 का पुरस्कार प्राप्त किया। ग्रीस लगे पाइप पर लटक रही मटकी को फोड़ने पर जैन युवा शक्ति के तरफ़ से 5100 रूपये लोहरसी के मोनू साहू को दिया गया जो कि एकल व्यक्ति मटकी फोड में विजेता बने। शहर के गणमान्य नागरिकों के तरफ़ से भी हज़ारों रूपये के नगद पुरस्कार इस आयोजन में विजेता टीम को ईनाम दिया गया।




0 टिप्पणियाँ