NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Ambulence: मंत्री जी ने मांग पूरी की,पहुंचा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

 


धमतरी। जिला अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ हुआ।एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री से शिवा प्रधान ने  मांग की थी।गुरुवार को एम्बुलेंस का पूजा अर्चना कर मरीजों के अच्छी स्वास्थ्य कामना करते हुए  रवाना किया गया। 


दरसअल बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल धमतरी के दौरे पर थे।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री से समाज सेवी शिवा प्रधान सहित उनकी टीम ने धमतरी जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने आश्वासन दिया था कि एएलएस एम्बुलेंस जल्द जिला अस्पताल में उपलब्ध होगा।मांगो को पुरा करते हुए गुरुवार को जिला अस्पताल में एम्बुलेंस पहुंची जहां डॉक्टरों सहित जनता के चेहरों में  खुशी दिखाई दी।


  रक्तदान एम्बुलेंस के संचालक ने शिवा प्रधान ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को जिला में एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस की मांग की गई थी, जिसको मंत्री ने पूरा करते हुए एएलएस एम्बुलेंस गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचाई। जिसका शुभारंभ प्रदेश के भाजपा महामंत्री रामु रोहरा के हाथों हुआ।मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना की गई।एक दूसरे को मिठाई खिलाई इसके बाद प्रदेश के महामंत्री रामु रोहरा रवाना किया और मरीजों की अच्छी स्वास्थ्य की कामना की गई।


प्राइवेट अस्पतालों से भी मरीज उठाने की हो सुविधा 

108 एएलएस एंबुलेंस आने से अब धमतरी में दो एएलएस एंबुलेंस हो गई है। पहले से ही यहां पर एक वेंटीलेटर युक्त एएलएस एंबुलेंस मौजूद है। अब मंत्री द्वारा भेजने के बाद अब 2 एएलएस हो गई लेकिन इसका उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो जिला अस्पताल में भर्ती हो और आगे वहीं रेफर हो सकता है जहां शासकीय अस्पताल हो। जबकि पूर्व में रमन सरकार के दौरान यह सुविधा थी कि मरीज अपने मन चाहे अस्पताल में जा सके। लेकिन पूर्व सरकार ने इसे बंद कर दिया था। जब तक निजी अस्पतालों से मरीज उठाने और निजी अस्पताल में छोड़ने की सुविधा नहीं होगी इस एएलएस एंबुलेंस का औचित्य नहीं होगा इसलिए यह मांग की जा रही है कि इस एएलएस एंबुलेंस में मरीजों को निजी अस्पताल से भी लेने की सुविधा हो।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ