भूपेंद्र साहू
धमतरी। प्राचीन किले के हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य भूमि पूजन के बाद गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रारंभ हो गया है। लगभग 3 करोड़ की लागत से इस प्राचीन मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। जहां पर भोजनशाला, छात्रावास, पाठशाला, पार्किंग एवं अन्य सुविधा रहेगी। भगवान की मूर्तियां यथावत रहेगी।
इतवारी बाजार में प्राचीन मंदिरों में से एक किले का हनुमान मंदिर स्थापित है।आसपास की जगह जर्जर हो चुकी थी। इसलिए इसे जीर्णोद्धार करने का समिति ने संकल्प लिया था। 22 फरवरी 2024 को इसका भूमि पूजन किया गया था। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के सुबह मुहूर्त में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। पंडित दीपक शुक्ला ने पूजा कराया समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी लागत लगभग लगभग 3 करोड़ है और 1 साल के अंदर इसका निर्माण कार्य कराया जाएगा। रायपुर के आर्किटेक्ट को इसकी ठेका दिया गया है स्थानीय स्तर पर दीपक राय इसकी देखरेख करेंगे।
नीचे पीछे का भाग अभी शुरू में प्रारंभ होगा। पहले पार्किंग रहेगा उसके ऊपर भोजन शाला फिर छात्रावास और पाठशाला रहेगा। छात्रावास में पंडितों और विद्यार्थियों के लिए रहने की सुविधा रहेगी। बताया गया कि यह शहर का प्राचीनतम मंदिरों में से एक है जहां पर पहले कभी किला हुआ करता था। मूर्तियां अपने स्थान पर ही रहेगी और इसे भव्य रूप दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर समिति के विपिन पवार,प्रताप राव कृदत, आनंद पवार,समर भूषण गुप्ता, सागर गलई, अजीत जाधव, सागर पवार ,जनार्दन जाधव, ओम अग्रवाल,बृजेश साहू सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।




0 टिप्पणियाँ