NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों को दी गई समझाईश,सामान भी किया जप्त

 



सदर मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाने यातायात पुलिस, नगर निगम की टीम की कार्यवाही


धमतरी। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम के टीम द्वारा शहर के सदर मार्ग में यातायात के निर्बाध आवागमन के लिए घड़ी चौक से मठ मंदिर तक सड़क में अतिक्रमण कर ठेला, गुमठी, पसरा, दुकान का सामान पोस्टर, विज्ञापन बोर्ड आदि लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को समझाईश दी गई, साथ ही सामानों को मार्ग से किनारे किया गया एवं व्यापारियों को ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित खड़े कराने बताया गया। इस दौरान सड़क पर फैलाकर व्यवसाय करने वालों के कुछ लोगों का सामान भी जप्त किया गया। 

डीएसपी यातायात मणि शंकर चंद्रा और नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि त्यौहारी सीजन में घड़ी चौक के पीछे बालक चौक तक लगने वाले व्यापारियों को मार्ग के किनारे ही अपना पसरा लगाकर व्यापार करने बताया गया, जिससे सदर मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित नही होगी।यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में उनि. खेमराज साहू, सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन, सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त आर. जुनैद खान, चा० आर० संतोष ठाकुर, संदीप यादव, जीवन साहू एवं नगर निगम से सुनील सालुंके के साथ अतिक्रमण दस्ता शामिल रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ