NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

‘‘दशहरा’’ के पावन अवसर पर पुलिस लाईन धमतरी में की गई शस्त्र पूजा



परंपरा का निर्वहन करते हुये पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा विधि विधान से की गई शस्त्र पूजा


धमतरी।शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व ‘‘दशहरा’’ के पावन अवसर पर स्थानीय पुलिस लाईन धमतरी में परंपरा अनुसार शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। पूजा को विधि विधान के अनुसार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने संपन्न कराया। 

शस्त्र पूजा के उपरान्त रक्षित केन्द्र परिसर में वाहनों की भी पूजा की गई।शस्त्र पूजा उपरान्त पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उप पुलिस अधीक्षक,रक्षित निरीक्षक द्वारा हर्ष फायर भी किया गया।  जिले वासियों के साथ-साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व ‘‘दशहरा’’ पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक,उप पुलिस अधीक्षक  भावेश साव, मणिशंकर चंद्रा, नेहा पवार, रागिनी मिश्रा,होम गार्ड कमांडेन्ट शोभा ठाकुर, वैज्ञानिक अधिकारी अमित कुमार पटेल,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,निरी.सन्नी दुबे,स्टेनो अखिलेश शुक्ला, उनि.अमित बघेल, आर.के.साहू,सउनि. रामावतार राजपूत, प्रआर. रामविलास मिश्रा,डिगेश शर्मा एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ