NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: गीताजंली आराध्य सेवा संस्थान का शुभारंभ,जरूरतमंद को विभिन्न उपकरण निःशुल्क दिए जाएंगे



 मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है: ओंकार साहू

धमतरी।सेवा परमो धर्म का उद्देश्य लेकर  साहू मेडिकल स्टोर्स रत्नाबांधा रोड धमतरी के संचालक निर्मल कुमार साहू द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व. गीतांजलि साहू एवं पुत्र स्व. आराध्य साहू की स्मृति में  गीतांजलि आराध्य सेवा संस्थान की स्थापना अपने धर्मपत्नी गीतांजलि के जन्म दिवस के अवसर पर की गई। जिसका शुभारंभ धमतरी विधायक ओंकार साहू एवं जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू के करकमलों से हुआ। 

सेवा संस्थान में जरूरतमंद व्यक्ति को  निशुल्क बैसाखी, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, वाकर, पलंग, हैण्डस्टीक, ऑक्सीजन मशीन प्रदान किया जाएगा।साथ ही जिला साहू संघ धमतरी द्वारा संस्थान को प्रदत्त एंबुलेंस सेवा भी प्रदान किया जाएगा। अतिथियों ने इस नेक सेवा कार्य की सराहना की।इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के महासचिव यशवंत कुमार साहू, सचिव लीलाराम साहू, संगठन सचिव गोपीकिशन साहू , तहसील साहू समाज शहर धमतरी के संरक्षक रोहित कुमार साहू ,उपाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू हटकेशर साहू समाज के संरक्षक लक्ष्मण साहू, नीलमणि साहू  वार्डवासी एवं मित्रगण उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ