धमतरी। शहर में पहली बार बॉक्स ओपन नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 6 दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ शनिवार को पंडित राजेश शर्मा सहित अन्य अतिथियों के आथित्य में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही है।
मैत्री विहार कॉलोनी स्थित बॉक्स क्रिकेट मैदान में यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा, भाजपा नेता कविंद्र जैन, प्रकाश शर्मा, चंद्रकला पटेल, हेमलता शर्मा, मेघराज ठाकुर, विजय साहू, आशीष मिन्नी,राजेश रायचूरा थे। इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। धमतरी शहर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने मंच प्रदान करने की है। खेल से तन और मन दोनों तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की पढ़ाई के साथ ही समय निकालकर खेल गतिविधियों से जुड़े रहें। नशापान से दूर रहे। नशा मुक्त समाज बनाने में युवाओं को आगे आकर काम करने की जरूरत है।
आयोजन समिति के रघुवीर बघेल ने बताया कि 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है।जिसमें धमतरी के अलावा रायपुर, अभनपुर, भखारा,कुरूद की टीम है। विजेता को 31000, उपविजेता को 21000 और तीसरे नंबर वाले टीम को ₹11000 पुरस्कार और ट्राफी दिया जाएगा। इस मौके पर योगेश रायचुरा, मनोहर बंजारे, नरेंद्र कुमार, निखिल, सौरभ समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ