धमतरी ।28 जून को ग्राम लीलर के ग्रामीण देवचरण कंवर 45 वर्ष को पटककर मौत के घाट उतारने वाले हाथी का जंगल में कहीं पता नहीं चल पा रहा था। लापता हाथी को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई। जिसे ट्रेस कर लिया गया। ड्रोन कैमरे में हाथी की तस्वीर आ गई है। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है।
एक हाथी पिछले तीन दिनों से केरेगांव रेंज के जंगल से भटकते हुए 28 जून को लीलर जंगल की ओर पहुंचा। शाम को कमार डेरा के रास्ते पर दो ग्रामीण आए जिसमें से एक ग्रामीण देवचरण कंवर को हाथी ने कुचल कर मार दिया, वहीं दूसरा व्यक्ति जान बचाकर भागने में सफल हो गया। इस घटना के बाद यह हाथी जंगल से होते हुए ग्राम लसुनवाही के जंगल में पहुंच गया। वन विभाग की टीम लगातार इस हाथी की निगरानी में लगी रही। 29 जून की शाम को हाथी लोकेशन का कहीं पता नहीं चला। लगातार दो दिनों तक खोजबीन में लगी टीम ने अधिकारियों के निर्देश पर हाथी को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली।करेंट लोकेशन आरएफ 167 में है।
वन विभाग के अनुसार सिंगल 🐘 हाथी ग्राम लसुनवाही, भोयना, शकरवारा , बरारी से लगे हुए वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक RF167,पी एफ 169 ,RF165 में भोयना, शकरवारा, बरारी से लगे हुए जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी निगरानी टीम द्वारा सतत् भ्रमण कर निगरानी की जा रही है।करेंट लोकेशन आरएफ 167 में है। अतः ग्राम लसुनवाही, बरारी,शकरवारा, मुड़पार, कोटाभर्री, लीलर, जोगीडीह, सिरौद ,बागोडार,रामपुर फुटहामूड़ा,भवरमरा, गंगरेल, मरादेव के ग्रामीण सतर्क रहें, जंगल जाना मना है। जंगल रास्ते का उपयोग रात्रि में न करें।हाथी की सूचना एक दूसरे को दें,खेत खार सतर्क हो कर दिन में ही जाए।घर में रहें सुरक्षित रहें। हाथी का मूवमेंट किसी भी क्षेत्र में हो सकता है,सतर्क रहें। अलर्ट ग्राम के सरपंच से अनुरोध है कि ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करें।
0 टिप्पणियाँ