NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

UPHC शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए जगह की तलाश, महापौर कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 


 धमतरी। बूढ़ेश्वर मंदिर के सामने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से संचालित था। जिसका जीर्णोद्धार किया जाना था। तोड़फोड़ करने के बाद टेंडर भी हो गया था लेकिन यह मामला रुक गया। इसमें वार्ड वासियों और तत्कालीन पार्षद ने प्रदर्शन भी किया।कांग्रेस ने इस पर हस्ताक्षर अभियान चलाया था। अब शायद इस अस्पताल को दूसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।


 इसी सिलसिले में बुधवार की सुबह महापौर रामू रोहरा,कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने इतवारी बाजार और गर्ल्स स्कूल के सामने का निरीक्षण किया। संभावना है कि जो गर्ल्स स्कूल के सामने लगभग 125 साल पुराना स्कूल भवन है उसे डिस्मेंटल किया जा सकता है। यहां पर वर्तमान में 34 विद्यार्थी अध्यनरत है इन्हें कहीं और स्कूल में शिफ्ट किया जा सकता है।हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूपीएससी के लिए फाइनल जगह कौन सा होगा। इस संबंध में महापौर रामू रोहरा ने बताया कि अस्पताल और लाइब्रेरी के स्थल के लिए निरीक्षण किया गया। बाद में इसका निर्णय लिया जाएगा।


 इस दौरान एसडीएम पीयूष तिवारी,आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यूएल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले,गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू, संकुल समन्वयक राजेश मनवानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।इस बीच लोगों का यह भी कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों जरूरी है लेकिन यदि इस पुराने स्कूल में थोड़े खर्च कर दिया जाए तो यह स्कूल और बेहतर बन सकता है। यहां कक्षा पांचवी से छठवीं की कक्षाएं लगती है। यूपीएचसी के लिए वर्तमान जगह उपयुक्त हो सकता है।इस अस्पताल का जल्द से तैयार होना जरूरी है क्योंकि यह अंग्रेज जमाने का अस्पताल था और यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते थे। अभी वैकल्पिक रूप से दूसरे भवन में यह संचालित है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ