NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: नहीं थम रहा नशे का कारोबार, नशीली टेबलेट बेचते दो आरोपी गिरफ्तार




एकलव्य खेल मैदान में Nitrosun-10 टैबलेट बेचते रंगे हाथ पकड़े गए दो आरोपी


धमतरी।एसपी के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।



1 जुलाई को थाना सिटी कोतवाली को  मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एकलव्य खेल मैदान धमतरी में एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 के पास खड़े होकर अवैध रूप से Nitrosun-10 (Nitrazepam) नामक नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सायबर टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान विशेष शर्मा, पिता संतोष शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी मराठापारा, साईं मंदिर के पास,धमतरी और आशुतोष तिवारी, पिता मनसुख लाल तिवारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी आमातालाब रोड, इंडोर स्टेडियम, गौरा चौरा के पास,धमतरी के रूप में हुई।

प्रारंभिक पूछताछ व तलाशी में दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट, नगद रकम, मोबाईल फोन एवं स्कूटी बरामद की गई।जिसमें 38 स्ट्रीप Nitrosun-10 कीमत 1,398.70 रूपये, 3 मो फोन एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196जुमला जप्ती सम्पत्ति का कुल मूल्य 47,776.70/- रूपये शामिल है।

उक्त प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 21(क), 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ