NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT : मछली पकड़ने गए कमार की बांध के किनारे मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस


धमतरी। राजीव नगर फूटहामुड़ा निवासी कमार जो मछली पकड़ने के लिए डेम किनारे गया हुआ था। बुधवार दोपहर उसकी लाश मिली है जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया


मिली जानकारी के अनुसार रामसुख कमार ग्राम फूटहामुड़ा मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे मछली पकड़ने निकला था,लेकिन देर रात घर वापस नहीं आने से परिवार वाले ढूंढने लगे। आसपास के लोग डेम किनारे गए जहां उसकी बॉडी तैरती हुई नजर आई। किनारे में देख कर तत्काल केरेगांव पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान, प्रियेश साहू द्वारा बॉडी को जिला अस्पताल लाया गया।

इस संबंध में केरेगांव थाना प्रभारी टुमन लाल डड़सेना ने बताया कि गांव का ही कमार मछली पकड़ने के लिए गया था। जिसकी लाश बुधवार दोपहर बांध किनारे मिली है। प्रथम दृष्टया में पानी में डूबने से ही मौत प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी  इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ