NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

नगरी में हुए चोरी का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार,इस मामले में पूर्व में 3 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

  


मुख्य आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटर सायिकल भी जप्त


धमतरी।7 अक्टूबर को आयोजित भक्ति कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी मनोज कुमार जैन, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लाइनपारा नगरी, अपने परिवार सहित रात्रि 9:30 बजे घर में ताला लगाकर कार्यक्रम में गए थे।रात्रि लगभग 11:30 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली हुई थी।अलमारी से नगदी 2,15,00 रूपये,चांदी का करधन,पायल, सिक्का,कुल मूल्य लगभग 2,65,000 रूपये की चोरी हुई थी।

थाना नगरी में धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।थाना नगरी द्वारा विवेचना के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।

● इस मामले में मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार पर था...जिसकी लगातार मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी की जा रही थी।आरोपी के बस स्टैंड में होने की सूचना पर तत्काल टीम द्वारा बस स्टैंड से दबोचा गया।प्रकरण का मुख्य आरोपी हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान, पिता अंजोर सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 नगरी ने स्वीकार किया कि वह जीतू खरे, तामेन्द्र यादव और लक्की गुप्ता के साथ मोटरसायिकल  CG 06 GR 6940 में वारदात करने गए थे।

● चोरी के बाद उसकी हिस्सेदारी में 30,000 रूपये मिले थे, जिसे उसने खर्च कर दिया।

● वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकिल भी आरोपी की निशानदेही पर जप्त की गई।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

तामेन्द्र यादव, पिता दुलचंद यादव, उम्र 19 वर्ष, पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे, पिता किरण खरे, उम्र 19 वर्ष,लक्की गुप्ता, पिता संतोष गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा नगरी ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ