धमतरी।देमार के दो पेट्रोल पंपों में खुलेआम गुंडागर्दी मचाने के साथ ही महिला स्टॉफ के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाने में शिकायत के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई है। आरोपी के अब तक नहीं पकड़े जाने पर संचालकों में आक्रोश देखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। देमार में रहने वाला एक युवक धूम के नाम से आसपास के गांव में चर्चित है वह पहले गोड़ प्यूल्स में पहुंचा। उसने एक महिला स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ पेट्रोल भरवाने आए ग्राहकों को धमकी दी कि किसी ने भी महिला कर्मचारी के साथ बातचीत की तो उसे चाकू से मार देगा। उसने महिला कर्मचारी का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। किसी तरह युवक से खुद को कर्मचारी ने छुड़वाया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
इसके बाद युवक कुछ दूरी पर स्थित दंतेश्वरी प्यूल्स में पहुंच गया। यहां उसने पहले कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज हो-हल्ला सुनकर जब पेट्रोल पंप संचालक पहुंचा तो उसके साथ भी युवक उलझ गया। यही नहीं उसका हौसला इतना बुलंद था कि वह पेट्रोल पंप संचालक के केबिन के अंदर तक घुस गया, वहां उसने गाली-गलौज कर चाकू मारने की धमकी दी। बाहर निकलने पर जान से मारने की बात कहते हुए मारपीट कर स्टील के डस्टबीन से चोट पहुंचाने का प्रयास किया। पेट्रोल पंप के स्टॉफ द्वारा रोकने पर युवक ने मशीन का नोजल हाथ में लेकर खुद को आग लगाने की धमकी दी। इस घटना से संचालक समेत पूरा स्टॉफ सहम गया था। कुछ देर हंगामा मचाने के बाद युवक वापस गया तब संचालक व स्टॉफ ने राहत की सांस ली। घटना के दूसरे दिन दंतेश्वरी प्यूल्स के संचालक ने थाने में आवेदन दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस के द्वारा युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया।लेकिन घटना के बाद से वह फरार बताया जा रहा है। इधर बताया जा रहा है कि धूम नाम से चर्चित उक्त युवक नशे का आदि है। उसने पूर्व में हाईवा चालक के साथ मारपीट की थी। रायपुर में मारपीट के एक मामले में उसके खिलाफ अपराध कायम हुआ था। रात्रि के समय देमार के आसपास की कुछ दुकानों में भी इसी तरह गुंडागर्दी किये जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश जगत का कहना है कि युवक की पतासाजी की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
दो दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर पेट्रोल पंप और गैस सेवाएं बंद होंगी
पंप संचालक ने अर्जुनी थाने में आवेदन देने के साथ ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन में अपनी रखी है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस के द्वारा युवक की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हड़ताल में जाने पर विचार किया जाएगा। गुंडागर्दी करने वाले युवक ने पेट्रोल पंप का नोजल उठाकर उसे चलाने की कोशिश की गनीमत कि नोजल लॉक था अन्यथा पूरा पेट्रोल बहने लगता जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा था। इस घटना को जिले के पेट्रोल पंप संचालक हल्के में लेने के मूड में नहीं है। उनके द्वारा कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है। उनके समर्थन में एलपीजी गैस संगठन भी सामने आया है वह भी अपनी सेवाएं बंद कर देंगे।



0 टिप्पणियाँ