NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Strike: प्रांत संचालक कमल वर्मा ने धमतरी के गांधी मैदान में भरी हुंकार

  


धमतरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर हो रहे तीन दिवसीय हड़ताल के तहत गांधी मैदान कचहरी चौक धमतरी में मंगलवार को फेडरेशन से  संबद्धता रखने वाले समस्त संघो के महिला पदाधिकारी को मंच संचालन का दायित्व दिया गया। हड़ताल के द्वितीय दिवस धमतरी जिले के समस्त शासकीय कार्यालय कलेक्टर, कंपोजिट बिल्डिंग ,पी. डब्लू.डी ऑफिस, नगर पालिका नगर निगम आबकारी, महिला बाल विकास, मछली पालन,स्कूल सहित समस्त कार्यालय बंद रहे। शासकीय कार्य पूरी तरह ठप रहा। धमतरी गांधी मैदान में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा अपने पदाधिकारियों सहित धमतरी आकर कर्मचारी अधिकारी के हड़ताल को संबोधित कर कर्मचारी जगत को अपने अधिकार प्राप्ति के लिए हड़ताल की आवश्यकता पर, उपयोगिता पर जागृत किया। 


गांधी मैदान मंच पर आज ममता खालसा के नेतृत्व में गौरी गुप्ता, हितेश साहू, शिखा श्रीवास्तव, श्वेता वासनिक, प्रीति द्विवेदी, आरती शर्मा, भगवती यादव ,दीपमाला ,पुष्पा साहू ,मनीषा ध्रुव, रचना ,गायत्री साहू ,गीता साहू ,अनीता सोनवानी, मीरा निर्मलकर ,कमल यादव ,मीनाक्षी वर्मा और जिला संयोजक चंदूलाल चंद्राकार, खुमान सिंह ठाकुर , राजकुमार सिंह, दयालू राम साहू , दीपचंद भारती ,भूपेश सिन्हा, मो शेरखान, मंगलू निर्मलकर, डॉ मयंक पटेल, नागवंशी, कृपाराम साहू, आनंद प्रसाद साहू , हरीश सिन्हा ,वासुदेव, संतोष ,दीपक सहारे ,वरुण साहू, गोविंद सिंह, देवेंद्र वासनिक, यंगेश्वर साहू, सुरेश, दीपक, मुजिम भारती ,पुरुषोत्तम निषाद, तोमर सिंह ध्रुव ,दयाराम साहू ,डेवेश साहू ,मनोज टंडन ,योगेंद्र चंद्राकर ,जुगल किशोर साहू ,राजेश साहू ,गोपाल शर्मा , लोकेश साहू राजेश पांडे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ