ईलाज जारी, क्राईम ब्रांच ने घटना स्थल का मुआयना किया
धमतरी।सोमवार रात भखारा से दुकान बंद कर ग्राम जोरातराई घर लौटते वक्त दुकानदार को दो अज्ञात व्यक्ति ने मोटर साइकिल रोककर डंडे से मारकर अधमरा कर दिया और मोबाइल छीन कर फरार हो गये। इस मामले में भखारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 126( 2) 115 +2) 309 (6) 3 (5) 34 के तहत अपराध पंजीबंध कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।मंगलवार सुबह भखारा पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने घटना स्थल पहुँच कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।पुलिस वारदात के बाद आसपास के गाँव से 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ओंकार साहू पिता भीम साहू भखारा में चंडी मंदीर के सामने ओम कम्युटर के नाम से दुकान चलाता है। सोमवार रात दुकान बंद कर अपने गाँव जोरातराई लौट रहा था। तभी भेडसर और सिगदई के पास दो अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक कर ओकार पर हमला कर दिया और डंडे से सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगी है ,ईलाज धमतरी में जारी है।संदिग्धों से पुछताछ जारी है।घायल के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबंध कर लिया गया है, तलाश जारी है। आरोपियों ने ओंकार से मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए हैं।ओंकार के सिर में गंभीर चोट लगी है ईलाज जारी है।



0 टिप्पणियाँ