ग्राम देमार के पास हो रही लगातार घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित
भूपेंद्र साहू
धमतरी। भखारा रोड में हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर फिर एक हादसे में बेटे के सर से पिता का साया छिन गया। ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें पिता की मौत हो गई बेटा घायल है, जिसे अस्पताल भेजा गया है सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुजरा निवासी कल्लू राम साहू 62 वर्ष अपने बेटे मोतीलाल साहू के साथ बाइक क्रमांक CG 05 V 6739 में लिमतरा परेवाडीह की ओर से मुख्य सड़क में आ रहा था, तभी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG 17 SS 9765 के चालक ने चपेट में ले लिया। बाइक ट्रक के अंदर फंस गई और दो टुकड़े हो गए। जिसमें कल्लू राम साहू की दर्दनाक मौत हो गई। बेटे मोतीलाल साहू को चोट आई है। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे कार्रवाई में जुट गई है। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया है... आपको बता दें कि इन दोनों सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और लगातार हादसे में मौत हो रही है.. पिछले दिनों कलेक्टर और एसपी अपनी टीम के साथ इस रोड में सड़क हादसों का जायजा लेने भी पहुंचे थे।
लोगों का कहना है कि धमतरी से भखारा रायपुर रोड में जगह जगह ब्रेकर निर्माण की जरूरत है। गाड़ियों की भारी स्पीड और ओवर लोड वाहन बहुत ज्यादा इस मार्ग पर चल रहे हैं। कुरूद के आगे टोल प्लाजा बनने के बाद से इस मार्ग में गाड़ियों की भीड़ बढ़ गई है ।भारी वाहन टोल का पैसा बचाने के लिए इधर से ज्यादा चलते है।



0 टिप्पणियाँ