NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: सार्वजनिक जगह पर चिट्टा सेवन करते आदतन बदमाश गिरफ्तार,गया जेल

 


चिट्टा पीने वाले बदमाश के विरुद्ध किया धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत किया अपराध दर्ज

धमतरी। थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थ सेवन करने वाले आदतन बदमाश के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।रविवार को थाना सिटी कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर रवाना थी। इसी दौरान घड़ी चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेशन पारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक उम्र लगभग 24–25 वर्ष, आम सार्वजनिक स्थान पर चिट्टा (हेरोइन) जैसे मादक पदार्थ का सेवन कर रहा है।पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।
तलाशी के दौरान आरोपी की पहचान ओंकार उर्फ रवि रजक 24 वर्ष पिता अर्जुन रजक रामसागर पारा, धोबी चौक, धमतरी के रूप में हुई।


*आरोपी के कब्जे से निम्न सामग्री जप्त की गई :*

सफेद पॉलीथीन में रखा हेरोइन (चिट्टा) जैसा मादक पदार्थ, वजन - 0.04 मिलीग्राम, अनुमानित कीमत -  1,000  रूपये,सिल्वर फॉइल पेपर, लाइटर,20 रूपये का नोट मोटरसाइकिल अपाचे, काले रंग की
क्रमांक  CG-05-AD-9015, कीमत 70,000 रूपये,नगद राशि 8,000 रूपये कुल जुमला जप्ती की अनुमानित कीमत - 79,000 रूपये।
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 27 नारकोटिक्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी थाना सिटी कोतवाली की आदतन गुंडा-बदमाश सूची में पूर्व से शामिल है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ