NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

DMT: इस स्कूल में बेहतर परिणाम के लिए लिया गया अनोखा निर्णय,मुनादी भी कराई गई

 


 शाम के बाद छात्रों का चौक चौराहों में बैठना.. गली मोहल्ले में घूमने की मनाही



भूपेंद्र साहू

धमतरी। धमतरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिरेतरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए पिछले दिनों स्कूल प्रबंधन, शाला विकास समिति और पालकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में बिरेतरा के साथ रावनगुड़ा,लिमतरा और धौराभाठा के लोग भी शामिल हुए।

प्राचार्य गेवाराम नेताम ने बताया कि लिये गए निर्णय के अनुसार दसवीं में 80%, 12वीं में 100% परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रयास करना, वार्ड निगरानी समिति का गठन कर सुबह-शाम विद्यार्थियों की निगरानी करना, पढ़ाई के लिए मुनादी करना, प्रत्येक पालक विद्यार्थियों को दिए गृह कार्य की निगरानी करेंगे, विद्यार्थियों को घरेलू कार्य नहीं कराना है, मोबाइल टीवी  नहीं देखना है देना है धूम्रपान नशापन गाली गलौच ना करें इस पर ध्यान देना है जैसे कई निर्णय दिए गए।


मुनादी में कहा गया कि

शास.उ.मा.वि.बिरेतरा में कक्षा 9 वी से 12 वी तक पढाई करने वाले समस्त विद्यार्थिगण एवं उनके पालक सभी को सूचित किया जाता है कि पालक शिक्षक बैठक एवं शाला प्रबंधन समिति तथा पंचायत प्रतिनिधियों और पालकों के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार शाम 6 बजे के बाद कोई भी पढने वाला विद्यार्थी को गांव के चौक, चौराहों, गली, मुहल्ला, दुकान, ठेला, चौपाल में अनावश्यक रूप से घूमना नही है... सभी विद्यार्थी अपने अपने घर में पढाई लिखाई का कार्य करेंगें... उक्त नियम का कड़ाई से पालन करेंगें.. नियम का उल्लघंन करने पर संबंधित विद्यार्थी एवं पालकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी... सभी पालक  एवं ग्रामवासी सहयोग प्रदान करेंगें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ