NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

ग्राम तरसीवां में आंगनबाड़ी भवन का रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ लोकार्पण, कहा बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव की ओर एक महत्वपूर्ण कदम

 


धमतरी।ग्राम पंचायत तरसीवां में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 01 के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू रहीं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर नवीन भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच झमित उमेश साहू ने किया। लोकार्पण उपरांत नवीन भवन को देखकर आंगनवाड़ी में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चों के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त भवन मिलने से ग्रामीणों में भी हर्ष है।


 लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए रंजना साहू ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के जीवन की पहली पाठशाला होते हैं, यहीं से उनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास की नींव पड़ती है। राज्य की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बेहतर भवन और सुविधाएं उपलब्ध कराना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। श्रीमती साहू ने कहा कि नवीन भवन में बच्चों को स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित स्थान और सीखने के बेहतर अवसर मिलेंगे, यह केंद्र माताओं और बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्रीमती साहू ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में केशव राम साहू, अजब नेताम, दीपेश्वरी साहू, सुरेंद्र चंद्राकर, भुनेश्वर साहू, कु. काजल साहू, श्रीमती कमला निषाद, श्रीमती रश्मि साहू, विमला साहू, सरस्वती साहू, सावित्री साहू,  बिंदिया यादव, राधा साहू, माया साहू,  लखन कुमार सिदार, सुखदेव राम पटेल एवं गोविंद ओझा सहित जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ