धमतरी।26 जनवरी के लिए एकलव्य खेल मैदान में परेड रिहर्सल जारी हैम शाम का रिहर्सल लौट रहे छात्रों को ब्रह्म चौक के पास सामने से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी। जिसमें तीन छात्र घायल हो गए। घायलों में देव मारकंडे, भावेश जोशी और विकास मरकाम शामिल हैं।सूचना मिलते ही तत्काल वरदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र सर्वोदय स्कूल के हैं और नेवी केडेट हैं। पिकअप की तलाश की जा रही है।


0 टिप्पणियाँ