भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र रूप से कार्य करने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु की गई मांग
धमतरी।प्राचार्य मंच जिला धमतरी ने अध्यक्ष टी आर नागवंशी एवं जिला सचिव गेवाराम नेताम के नेतृत्व में तथा जिले के वरिष्ठ प्राचार्यों की उपस्थिति में अपनी 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को सौंपा। अपर कलेक्टर के साथ बैठकर पॉइंट टू पॉइंट चर्चा हुई।
प्रमुख मांगों में मिशन अव्वल कार्यक्रम को समाप्त करने, विनोबा एप एवं एनजीओ के कार्यों से विभाग को मुक्त रखने, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को स्वैच्छिक रूप से करने, अध्ययन अध्यापन का ही पर्याप्त अवसर देने, जिले में नित्य नए प्रयोगों को स्थगित करने, प्री बोर्ड पेपर का मूल्यांकन स्वयं के संस्था स्तर पर करने, वर्तमान में विभाग द्वारा हाई स्कूल हायर सेकेंडरी में निरीक्षण के लिए कनिष्ठ व्याख्याता जो एपीसी के रूप में संलग्न है ड्यूटी लगाई जा रही है जो प्राचार्य पद की वरिष्ठता गरिमा एवं शिष्टाचार के विपरीत है उस पर आपत्ति जताई गई। प्राचार्य संवर्ग शिक्षा विभाग के राजपत्र अनुसार बीईओ, सहायक संचालक प्रशासन के समकक्ष पद है, जिसको बीईओ द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने,बीईओ, बीआरसी द्वारा निरीक्षण करना प्राचार्य संवर्ग की पद गरिमा वरिष्ठता एवं शिष्टाचार के अनुकूल नहीं होने, शिक्षा विभाग की प्राचार्य संवर्ग की ऑनलाइन बैठक गैर अकादमिक कर्मचारी द्वारा लिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति प्राचार्य मंच की ओर से दर्ज कराई गई।
शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए प्रशासनिक दबाव पर कड़ी आपत्ति जताई है।प्राचार्य संवर्ग को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने की मांग की गई। शैक्षिक कार्यालयों में प्राचार्य संवर्ग के पद गरिमा वरिष्ठता अनुसार से सम्मानजनक व्यवहार किए जाने की मांग की गई। वीएसके एप मोबाइल निजता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं होने के कारण इस पर रोक लगाने की मांग की गई एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग को भरोसा दिलाया कि प्राचार्य संवर्ग, शिक्षक संवर्ग की धरातल स्तर की समस्याओं का उचित निराकरण करने की स्थिति में बेहतर परीक्षा परिणाम एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए संस्था प्रमुख गण प्रतिबद्ध हैं। अपर कलेक्टर ने बहुत सारी मांगों पर उनके द्वारा सहमति जताई गई। उनके द्वारा प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया गया है कि मांगों को कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे एवं इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी तथा बोर्ड परीक्षा के प्रशासन की ओर से नोडल डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव मैडम के समक्ष रखकर चर्चा करेंगे।
प्राचार्य मंच के उक्त डेलिगेशन में प्रमुख रूप से बृजलाल देवांगन, एमएल साहू, नवीन खरे, पूनम पांडे, अर्चना नेताम, प्रेमलता ध्रुव, मनमोहन दास, सीडी रात्रे, रामानंद साहू, देवनाथ साहू,सी के शर्मा, अशोक सिन्हा, प्रेमुराम साहू, शंकरलाल देवांगन, चंपा चंद्राकर, नविता तिवारी, चित्ररेखा बंजारे, किशोर कुमार साहू, कन्हैया लाल साहू, केशव कुमार साहू, जनक राम कुर्रे, नरेश कुमार पटेल, अजीत कुमार ध्रुव, चंद्रकुमार मनहर, केपी साहू, एन आर शांडिल्य, सुरेंद्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या में प्राचार्य गण उपस्थित थे।



0 टिप्पणियाँ