धमतरी। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अजय चंद्राकर ने धमतरी जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। धमतरी में हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया गया था।
विधायक श्री चंद्राकर ने तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत अरुण सर्वा,महापौर रामू रोहरा,पूर्व विधायक रंजना साहू,कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, सूरज सिंह परिहार एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधायक अजय चंद्राकर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से मुलाकात की।उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
पी.एम. श्री बठेना विद्यालय के विद्यार्थियों ने “जय भारतीया, वंदे भारतीया” गीत की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। एकलव्य आदर्श विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों द्वारा “गूँज के बानी, रेला कइथे हिंदुस्तान, सेवा जांहार” गीतों के माध्यम से देश के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित किया गया। अजिम प्रेमजी विद्यालय शंकरदाह में “दादर का मइया” गीत की प्रस्तुति दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। माडल इंग्लिश स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों ने “ये फूल कास के थारी हे, ये लक्ष्मी अन्न कुँवारी हे” गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देहली पब्लिक स्कूल सांकरा के विद्यार्थियों ने “छल्ला में लड़ जावा” गीत पर प्रस्तुति दी, जबकि सरस्वती इंग्लिश स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों ने “छत्तीसगढ़ के सुरतियां” गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को मंच पर जीवंत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी ने प्रथम, एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह ने द्वितीय एवं पी.एम. श्री बठेना विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।




0 टिप्पणियाँ