![]() |
File |
धमतरी। श्री बोल बम कांवरिया कल्याण संघ धमतरी के तत्वाधान में भोले बाबा के आशीर्वाद से इस पावन सावन माह में 8 सोमवार का अवसर मिला है।प्रथम सोमवार 10 जुलाई को 'कांवर यात्रा 'रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के पावन घाट पर सुबह 6 बजे 'मां गंगा मैया की महाआरती 'के पश्चात सभी कांवरिया भोले बाबा के भजनों के साथ नाचते गाते नगर भ्रमण करते किले के 'श्री बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर इतवारी बाजार धमतरी में पहुंचेंगे।
श्री बोलबम कांवरिया कल्याण संघ धमतरी के पदाधिकारियों ने बताया कि कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए भगवा ड्रेस और कांवर का होना आवश्यक है, कृपया नियमों का पालन करें। 31 जुलाई दिन सोमवार को विगत 24 वर्षों से 'श्री शिव महापुराण जी की कथा' का प्रारंभ कथावाचक पंडित हरि शरण वैष्णव बनारस वाले के द्वारा पूरे 1 माह भोले बाबा के दरबार में होगी ज्यादा से ज्यादा धर्म प्रेमी आकर सपरिवार लाभ लेवे ।
सभी कार्यक्रम में सादर निमंत्रण के साथ समिति के सेवादारी दाऊ कृष्णकुमार गुप्ता, प्रकाश गांधी, धुमीराम शर्मा, महेश महावर, मुकेश सुखवानी, सुरेन्द्र गुप्ता, राजेश नामदेव, उमेश यादव, हितेश अग्रवाल, दुष्यंत, चुनेश्वर यादव, महेश ध्रुव, सुनील सोनी (मिस्त्री), विशाल वाघवानी, गौतम वाघवानी, संतोष सोनी, धरमु भाचा, दौलत ज्ञानचंदानी, जगदीश पिंजानी, गोपाल घावरा, राजेश ज्ञानचंदानी, गिन्नी मुंजवानी, रूपेश राजपुत, सुनील सोनी (पानवाला), संतोष नाग, मनीष, देवेन्द्र, विकास, योगेश, देव फुटान, तीरथ फुटान, राजेश यादव, बंशी, शिव, गंगु ध्रुव, पं. हरिशरण वैष्णव (बनारस वाले), वाघु मुलवानी, टिल्लु आहुजा, राजेश वंजारे, गोपाल वाधवानी (जय भोले) ने जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ