पीएम आवास के लिए सोमवार को पहुंचा था जनदर्शन में
भूपेन्द्र साहू
धमतरी।सेना में रहकर बेटा एक तरफ देश की सेवा कर रहा है और दूसरी तरफ परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। धमतरी कलेक्ट्रेट में सोमवार 21 जुलाई को उसे वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम डोमा से पहुंचे व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट भवन के गेट के पास ही पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। फौरन वहां मौजूद सैनिकों ने पकड़ कर उसे बचाया वरना बड़ी घटना घट सकती थी। वह व्यक्ति पीएम आवास नहीं मिलने से व्यथित है। इसके पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है यह सुरक्षा में एक बड़ी चूक है।
डोमा निवासी करण सोनवानी सोमवार को कलेक्ट्रेट में आत्महत्या के ही मूड से पहुंचा था। बाकायदा वह जरकिन में पेट्रोल लेकर पहुंचा था। गेट के पास पहुंचते ही अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। माचिस जलाने वाला था कि पुलिस और नगर सैनिकों ने उसे पकड़ लिया। करण सोनवानी ने बताया कि उनके पिता ने कई बार पीएम आवास के लिए आवेदन दिया लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया था।करण के पिता
शत्रुधन सोनवानी ग्राम डोमा (गुजरा) धमतरी निवासी के द्वारा पिछले माह दिए आवेदन के अनुसार उसका बेटा चंदन सोनवानी, बालगृह संप्रेक्षण से अपनी पढ़ाई पूर्ण कर पंजाब राज्य में आर्मी में देश सेवा में है।ग्राम डोमा में वह भूमिहीन मजदूर है। रोजी मजदूरी करके अपने पुत्रों का पालन-पोषण किया हूँ। स्वयं के पास भूमि नहीं होने के कारण पीएम आवास योजना की स्वीकृति बाद भी मेरा पक्का मकान नहीं बन पाया है जिससे मैं व मेरा परिवार काफी दुखी व परेशान हैं। कहा मेरा पुत्र देश सेवा में कार्यरत है लेकिन उसका स्वयं का पक्का मकान नहीं है जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आबादी भूमि नहीं मिलने के कारण हमें पी०एम० आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। मेरे द्वारा कई बार कलेक्टर धमतरी के जनदर्शन कार्यक्रम में आवेदन दिया जा चुका है बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कृपया मुझे आबादी दिलाते हुये मेरे पुत्र की देश सेवा में कार्यरत होने के वास्ते पी०एम० आवास योजना का लाभ दिलाएं। इसी बात को लेकर करण जनदर्शन में पहुंचा था। जैसे ही पहुंचा अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। तुरंत उसे माचिस लगाने से रोका गया। रुद्री पुलिस उसे अपने साथ इलाज के लिए ले गई, आगे के कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर रीता यादव ने बताया कि पीएम आवास 2.0 के लिए सर्वे का कार्य जारी है। सर्वेक्षण के बाद जनसुनवाई में पीएम आवास पास होता है।वह व्यक्ति अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था।उसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के साथ भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ