NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident: कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

 


धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर रोड सेहराडबरी के पास कार की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया।दोनों को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।


मिली जानकारी के अनुसार सेहराडबरी के पास महिंद्रा शोरूम के सामने बाइक सवार को कार ने ठोकर मार दी।घटना इतनी जबरदस्त हुई की मौके पर एक की दर्दनाक मौत हो गई।वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल सूचना मिलते ही रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था से शिवा प्रधान, अमन साहू, डोमन साहू तत्काल घटना स्थल पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल लाए जहां एक का इलाज जारी वही एक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। बताई जा रहा है कि रितेश यादव 23 वर्ष और विकास निर्मलकर 19 वर्ष ग्राम भैंसमुंडी मगरलोड दोनों बाइक क्रमांक CG 05 AR 6877 से धमतरी कोर्ट में पेशी में आए हुए थे। वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।मोटरसाइकिल को कार चालक ठोकर मारकर फरार हो गया। जिसमें रितेश की मौत हो गई। एक डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी अर्जुनी पुलिस जिला अस्पताल नहीं पहुंची थी। बाद में पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ