भूपेन्द्र साहू
धमतरी।शुक्रवार 22 दिसंबर का दिन साल के अंतिम समय में काला दिन रहा। तड़के से लेकर 9 बजे तक चार हादसों में तीन नेशनल हाईवे में और एक स्टेट हाईवे सिहावा रोड में हुई है। तीन हादसों में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ी गाड़ियां है। चार हादसों में छह लोगों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
तीन लोगों की मौत,2 धमतरी के
बालोद जिले के मरकाटोला घाट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,लगभग 20 लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार चारामा, धमतरी मार्ग पर नेशनल हाईवे में मरकाटोला घाट के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस पलटे हुए ट्रक से जा टकराई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए जिन्हें रक्तदान एंबुलेंस के शिव प्रधान, हेमंत प्रधान, बजरंग दल चारामा और शासकीय एंबुलेंस से चारामा, धमतरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतकों में धमतरी निवासी शिक्षक संजय रकटाटे, रत्नाबांधा पंचमुखी हनुमान नगर धमतरी निवासी ललित साहू और अभनपुर निवासी मेहंदी खान आरटीओ कर्मचारी कांकेर शामिल है।
छाती में खलासी की मौत
शुक्रवार तड़के कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाती नेशनल हाईवे में भारत माता प्रोजेक्ट की गाड़ी एमपी 07 HB 7261 ने सामने के वाहन को ठोकर मार दी। जिसमें वाहन में सवार खलासी की मौत हो गई। वाहन चालक फरार हो गया है।कुरूद पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान नहीं हुई है।
पिकअप हाईवा में टक्कर, 1 मौत
शुक्रवार को ही सिहावा रोड में केरेगांव और गट्टासिली के बीच हाईवा और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पिकअप क्रमांक सीजी 05 एके 6264 गट्टासिली से आ रही थी। धमतरी की ओर से हाईवा RJ 05 GB 7691 जा रही थी। दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप सवार मोहलई निवासी युवक शुभम नेताम की मौत हो गई।चालक गंभीर है जिसे इलाज के लिए धमतरी भेजा गया, आगे की कार्यवाही की जा रही है।
टायर बदल देता वक्त हुआ हादसा,एक की मौत
शुक्रवार को ही नेशनल हाईवे में बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हादसा हुआ।एएसआई जगदीश सोनवानी ने बताया कि हाईवा का टायर पंचर होने से ड्राइवर टायर बदल रहा था। तभी पीछे से एक बड़ी गाड़ी आकर ठोकर मार दी।ठोकर से जैक गिर गया और टायर बदल रहे ड्राइवर सुरेंद्र बघेल ग्वालियर की दबने से मौत हो गई। जिस वाहन ने टक्कर मारी थी उसका ड्राइवर भी फंस गया था जिसे निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया।






1 टिप्पणियाँ
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर जानकारी महोदय