NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में स्मार्ट कार्ड से इलाज का झांसा देकर पैसा और मोबाइल पार

 

प्रार्थी

भूपेन्द्र साहू

धमतरी। आजकल लोग ठगी का नया-नया तरीका इजाद करते हैं। ऐसे ही एक नया ठगी स्मार्ट कार्ड से इलाज का झांसा देकर एक अज्ञात व्यक्ति ने 1500 नगद और मोबाइल की ठगी कर फरार हो गया।


 ग्राम बारना सिवनी निवासी संतोष निर्मलकर का बेटा रुपेश 10 वर्ष धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती है।जिसके इलाज का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने ठगी कर ली। संतोष ने बताया कि वह अपने 10 साल के बेटे को जलने पर इलाज के लिए मसीही अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर स्मार्ट कार्ड से इलाज नहीं होना बताया गया। सोमवार की सुबह वह परेशान बैठा हुआ था। तभी उसके बाजू में एक अज्ञात व्यक्ति आकर बैठा और कहा कि वह दोनर का रहने वाला  है। तुम्हारे बेटे का जिला अस्पताल में स्मार्ट कार्ड से इलाज करवा दूंगा कहकर मसीही अस्पताल के किसी ठाकुर से उसने बात कराया। 


उसके बाद उसे लेकर वह अज्ञात व्यक्ति जिला अस्पताल आया। संतोष ने बताया कि उसे जिला अस्पताल में न घुसाकर बाजू से ले जाते हुए पीछे गेट के पास बिठाया और कहा कि मैं अंदर से बात कर आता हूं। फिर थोड़ी देर बाद आया और कहा कि सब लोगों को कुछ देना पड़ेगा इसलिए 1500 रू चाहिए।इस पर उन्होंने ₹1500 दे दिया। फिर उसने कहा कि मोबाइल से फोटो खींचना पड़ेगा कहकर उसको मोबाइल लेकर अंदर चला गया। देर तक नहीं आने पर पतासाजी किया तो वह अज्ञात व्यक्ति नहीं मिला। साइकिल स्टैंड में जहां पर वह मोटरसाइकिल खड़े किया था  जाकर देखा तो वह भी नहीं था। 


ठगी का एहसास होने पर वह इधर-उधर परेशान भटकता रहा। पत्रकारों को बताया कि वह मजदूरी काम करता है और बेटे के इलाज के लिए परेशान है। इस पर वह स्मार्ट कार्ड से इलाज होने का विश्वास कर आ गया था। उसे थाना में जाकर शिकायत करने की सलाह दी गई। इस बीच यह भी जानकारी मिली कि इसके पहले भी ऐसी ही एक घटना छुट्टी के दिन हुई थी। जब कोई व्यक्ति स्मार्ट कार्ड से इलाज का झांसा लेकर अस्पताल आया था। इसमें कहीं ना कहीं एक गिरोह काम कर रहा है। पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज को देखकर उसे व्यक्ति को पकड़ना चाहिए ताकि और कोई व्यक्ति ठगी का शिकार ना हो सके।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ