भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में इन दिनों हादसों का सिलसिला चल पड़ा है। ना सिर्फ धमतरी के आसपास बल्कि अन्य थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसे बढ़ गए हैं।कुछ ही घंटे में कई सड़क हादसे हुए जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है, और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवा की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है। वही मगरलोड थाना के ग्राम भरदा में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमरा बी निवासी सेवानिवृत प्रधान पाठक चोवाराम सिन्हा उम्र 84 साल 17 दिसंबर को सुबह अपने घर से टहलने गोठान से आगे बने अटल व्यवसायिक परिसर के पास गए थे। जहां से वापस घर जाने सुपेला सड़क पार कर रहे थे। तभी रेत भर कर भिलाई की ओर जा रही हाईवा क्रमांक सीजी 07सीसी 9379 की चपेट में आ गए। सुबह करीब 8 बजे हुई घटना में वह चक्के में करीब 25फीट तक घसीटते चले गए।घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त हादसा घने कोहरे की वजह से हुई है। जिसकी वजह से हाईवा को आते चोवाराम सड़क पार करते समय नहीं देख पाया और वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना भखारा थाना को दी गई। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेजा। साथ ही हाईवा चालक को वाहन समेत थाना भेज उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दो दोस्तों की मौत
इसके पहले 16 दिसंबर की शाम ग्राम भरदा में हुए हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरदा निवासी तरुण कुमार साहू 27 वर्ष पिता पोखन लाल 16 दिसंबर की शाम दवाई लेने अपने साथी संजय साहू पिता लक्ष्मण के साथ मगरलोड गया था। बाइक से वापस लौटते वक्त लगभग साढ़े सात बजे सामने से आ रही बाइक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि घटना स्थल पर ही संजय साहू की मौत हो गई। तरुण को मगरलोड अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर किया गया।जहां रात 10:10 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से भरदा में शोक की लहर दौड़ गई है।
घड़ी चौक में हादसा
16 दिसंबर की रात शहर में घड़ी चौक में एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार नई कार चौक के मोड़ महेश क्लॉथ के सामने बिजली पोल से टकरा गई। टकराने के बाद गाड़ी घूम गई।कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सौरभ सिन्हा नाम का युवक घायल हो गया। साथी को भी चोट आई है। इस घटना से हड़कंप मच गया था।




0 टिप्पणियाँ