धमतरी।ग्राम सेमरा बी में घटित रोहित नाग हत्याकांड के मामले में कार्यवाही करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ज्ञात हो कि थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत सेमरा बी में 7 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे रोहित कुमार नाग (उम्र 23 वर्ष) के तालाब किनारे हो रहे गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपी चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू, झन्नु ध्रुव एवं अन्य साथियों ने लोहे के पाइप एवं चाकू से बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी थी।
◆ *अभी गिरफ्तार आरोपी*
मनीष साहू उर्फ मनी रोकड़ा, पिता चेतन लाल, उम्र 24 वर्ष
साकिन हटकेश्वर धमतरी,
हाल पता - साल्हेभाठ, थाना केरेगांव और सत्यम साहू, पिता स्व. टेकेश्वर साहू, उम्र 19 वर्ष,साकिन साल्हेभाठ, थाना केरेगांव, जिला धमतरी है।
◆ *पूर्व में गिरफ्तार आरोपी*
चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू, पिता टुकेश साहू, उम्र 25 वर्ष
साकिन दोनर, थाना अर्जुनी,झन्नु ध्रुव, पिता नंद कुमार ध्रुव, उम्र 24 वर्ष साकिन दोनर, थाना अर्जुनी के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक।



0 टिप्पणियाँ