NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

धमतरी के साकेत शर्मा द्वारा लिखित वेब सीरीज 'FLAMES सीजन 4' हुआ रिलीज़

 


धमतरी। वैसे तो छत्तीसगढ़ में हुनर की कोई कमी नहीं है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि यहां के हुनर को देश और दुनिया में पहचान मिले, इसलिए खुशी और दुगनी हो जाती है जब हम हमारे शहर या राज्य के व्यक्ति को बाहर अपना नाम कमाते देखते है। मूलरूप से धमतरी के निवासी साकेत शर्मा की दूसरी वेब सीरीज FLAMES का चौथा सीजन भारत के एक बड़े प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो में रिलीज हो चूका है। शो की कहानी साकेत और स्वर्णदीप बिस्वास ने लिखी है। इसका निर्देशन दिव्यांशु मल्होत्रा ने किया है। 


फ्लेम्स वेब सीरीज की कहानी स्कूल और कोचिंग वाले प्यार पर आधारित है। द वायरल फीवर (The Viral Fever) निर्मित इस वेब सीरीज के तीन सीजंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फ्लेम्स के पिछले सीजन में टीनेज रोमांस के साथ दोस्ती और इमोशन से भरपूर कहानी नजर आई थी। चौथे सीजन के रिव्यु भी अच्छे हैं, इसका पहला तीन सीजन भी आप अमेज़न प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर देख सकते है।

क्या है 'फ्लेम्स सीजन- 4' की कहानी?

फ्लेम्स के सीजन- 4 (Flames season 4) की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां तीसरा सीजन खत्म हुआ था। इस सीजन में रजत, इशिता, पांडु और अनुशा बारहवीं में हैं।यह चारों इस सीजन में जिंदगी की नई चुनौतियों से निपटते हुए नजर आ रहे हैं। ये चुनौतियां इन सभी के रिश्‍तों को समय के साथ पहले से भी ज्यादा मैच्‍योर बनाती हैं। साथ ही वे पढ़ाई के प्रेशर के साथ अपने परिवार वालों की उम्मीदों के बीच संघर्ष करते हैं।

साकेत शर्मा ने इससे पहले Zee5 के हिट शो THE AAM AADMI FAMILY भी लिख चुके है। वो भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा के पुत्र है। नूतन इंग्लिश स्कूल एवं माडल स्कूल मे अपनी पढाई की है।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ