धमतरी। जिला मुख्यालय धमतरी में युवा कांग्रेस द्वारा सांसदों के निलंबन के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी ने बताया कि केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार का रवैया हिटलर शाही है इनके खिलाफ जनहित के मुद्दे सभी निराकार है। लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों के आवाज को दबाया जा रहा है ।भाजपा सरकार ने देश की लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला करते हुए संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के लगभग 150 सांसदों को निलंबित कर दिया है लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या कर संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम रहती है ,विपक्ष जनता की आवाज बनकर संसद में जनहित की बातों को बखूबी से रखती है लेकिन जिस प्रकार से भाजपा सरकार का रवैया संसद को लेकर रहा है निलंबन के विषय को लेकर वह अत्यंत ही निंदनीय है । इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है जिसका हम युवा कांग्रेस केंद्र सरकार का पुतला जलाकर पुरजोर विरोध करते हैं।
पुतला दहन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ,महापौर विजय देवांगन , मोहन लालवानी , महिला जिलाध्यक्ष सूर्यप्रभा चेतियार ,शहर ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन , आकाश गोलछा , जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू , पार्षद दीपक सोनकर, योगेश शर्मा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी , विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ,पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी , कुलेश्वर देवांगन गौतम वाधवानी , राजा देवांगन ,गीतराम सिन्हा , शुभम साहू , पुखराज साहू ,दिनेश यादव , टोमेश साहू ,भागवत साहू , अनुप नेताम , चित्रा रजक , आशुतोष खरे ,नीलकंठ साहु ,तिलक सोनकर , विक्रम साहू , तारिक रजा कादरी ,धर्मेंद्र पटेल, नोमेश सिन्हा , बलदाऊ कुम्भकार ,चंदन साहू , अविनाश रंगारी , विष्णु साहू , मानिक साहू ,पवन यादव ,ओमप्रकाश साहू , लुमेश साहू आदि शामिल रहे।





0 टिप्पणियाँ