धमतरी। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर धमतरी शहर के ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट द्वारा रत्नाबांधा रोड पीजी कॉलेज मोड़ के पास स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
संचालक वेदप्रकाश साहू ने कहा की स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके द्वारा दिए गए उपदेश हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है। समूचे विश्व में भारतीय संस्कृति का परचम लहराने वाले स्वामी जी हर पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणा है। आज के दिन को हम युवा दिवस के रूप में भी मानते है। स्वामी जी की जयंती के अवसर पर उन्हे कोटि कोटि नमन करते हुए सभी युवाओं को युवा दिवस की बहुत बहुत बधाई भी दी।
इस अवसर पर विकास राठी, गोविंद सिन्हा, केसर, ओमेश यादव तथा विद्यार्थी जागृति, अजय, शेखर, तोमन, चंद्रभूषण, घनश्याम, सुभाष, धनेश्वर, चंद्रप्रकाश तथा अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ