NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident: रेत से भरी ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत,बुझ गया घर का चिराग



भूपेंद्र साहू

धमतरी। ग्राम खरेंगा में ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 20 दिसंबर की रात  लगभग 10 बजे से 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।मृतक युवक धमतरी से काम समाप्त कर अपने घर ग्राम सारंगपुरी लौट रहा था। घटना अटल चौक से पहले आशीष वेल्डिंग के पास की बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार डिकेश यादव (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम सारंगपुरी, धमतरी से काम समाप्त कर अपने बाइक से घर लौट रहा था। तभी ग्राम खरेंगा में ट्रैक्टर क्र CG 05 AR 1260 रेत भरकर परसुली मार्ग की ओर जा रहा था,कि युवक को उसने अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 


घटना की सूचना युवराज साहू द्वारा दिए जाने पर वरदान परमार्थ सेवा समिति के सदस्य शिवा प्रधान, योगेश साहू एवं डुमन साहू तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल मर्चुरी धमतरी पहुंचाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ