NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Accident: नगरी रोड में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।कुछ घंटे के अंतराल में नगरी सिहावा रोड में दो जगह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।

 शनिवार 20 दिसंबर की सुबह दुगली के पास मुख्य मार्ग में कार की ठोकर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। दुगली थाना प्रभारी रामकिशन मरकाम ने बताया कि दुर्ग टेमरी निवासी भुवनेश्वर साहू धमतरी के पास चंदनबिरही से रिश्तेदारों को लेकर नहावन कार्यक्रम में नगरी जा रहा था। इसी दौरान सुबह अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 19 बीक्यू 4698 ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चालक भुवनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई...दो घायल हो गए थे जिन्हें धमतरी इलाज के लिए भेजा गया।

 एक अन्य घटना में सिहावा रोड में ही केरेगांव के पास बाइक चालक की और मौत हुई है...अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अरमोड़ा थाना दुगली निवासी उधो राम अपने भांजा किशन मरकाम 21 वर्ष ग्राम भुरसी डोंगरी के साथ भिलाई रेलवे की परीक्षा देने 19 दिसंबर को गया हुआ था। रात को वापस लौट रहे थे... तभी केरेगांव जंक्शन के पास बाइक गड्ढा में चली गई, दोनों गिर गए  किशन के सिर में चोट आई थी... इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये जहां से शिवनंदा अस्पताल ले गए।इलाज के दौरान 20 दिसंबर की सुबह किशन की मौत हो गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ