NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking: अधिकारियों और पुलिस बल के बीच ग्राम भानपुरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

 


सरपंच ने पहले ही दिया था आवेदन

धमतरी ।धमतरी तहसील के अंतर्गत ग्राम भानपुरी में शनिवार को 19 अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोज़र  से हटाया।इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। पुलिस के मौजूदगी में की गई कार्यवाही में झोपड़ी और अस्थाई मकान हटाए गए। इस दौरान अतिरिक्त तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, आसपास गांव के पटवारी, कोटवार,अर्जुनी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

ग्राम भानपुरी के सरपंच ईश्वर साहू ने बताया कि जब से वह पदस्थ हुए थे पहले ग्राम सभा में अतिक्रमण पर प्रस्ताव पर किया गया था। 6 माह से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा था। कई बार आवेदन दिया गया था। 19 परिवारों में 10 से 12 परिवार निवास करने लगे थे, कुछ झोपड़ी बना लिए थे। सभी को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ