सप्लायर से लेकर उपभोक्ताओं तक निगरानी
धमतरी।थाना सिटी कोतवाली, धमतरी पुलिस को नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि इंडोर स्टेडियम के पास एक व्यक्ति, रवि सोनी, अवैध रूप से हेरोइन (चिट्टा) की बेच रहा है। उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक, धमतरी को अवगत कराया गया, जिस पर उनके द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर इंडोर स्टेडियम ग्राउंड गेट के पास, धमतरी में दबिश दी, जहाँ आरोपी को अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रवि सोनी 39 वर्ष पिता मोतीलाल निवासी शीतला मंदिर के पास, जोधापुर वार्ड धमतरी के कब्जे से -
● हेरोइन (चिट्टा) - 02 ग्राम 920 मिलीग्राम(अनुमानित कीमत - 58,400रूपये )
● एक मोबाइल फोन - 4,000रूपये
● एक पुरानी मारुति कार - 1,20,000 रुपये
● नकद राशि - 39,000रूपये
◆ *कुल जप्ती मूल्य*- 2,21,400/-रूपये प्राप्त हुए।
आरोपी के विरुद्ध धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।



0 टिप्पणियाँ