मुकेश कश्यप
कुरुद।व्यापारी कल्याण संघ कुरूद द्वारा नगर के खेल मेला मैदान में व्यापारी मिलन एवं दो दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन हुआ।इस अवसर पर कैरम, शतरंज ,कुर्सी दौड़, लंबी कूद, बैडमिंटन, क्रिकेट आदि विभिन्न खेलों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसे लेकर व्यापारियों में जमकर उत्साह देखा गया और उन्होंने लगभग सभी खेलों में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया।
शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में भानु चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ व्यापारी देवनाथ सोनी, कुरूद प्रेस क्लब अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार गणेश साहू, सोमू देवांगन, सत्यवान देवांगन, मुरली शादीजा, भूषण देवांगन, अनिल बजाज, सुरेश वर्दियानी आदि थे।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री चंद्राकर ने इस बेहतरीन आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि व्यवसाय व्यापार के साथ-साथ धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी सभी समाज के लिए आवश्यक है। व्यापारियों को आधुनिक और तकनीक रूप से जानकारी बनाकर मल्टी टास्किंग वर्क पर जोर देना होगा। उन्होंने व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों और जनसमुदाय को 22 जनवरी को कुरूद नगर में दीवाली मनाने की अपील की। श्री चंद्राकर ने वरिष्ठ व्यापारियों, महिला व्यापारियों सहित समस्त प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कुरूद को बड़े बाजार के रूप में विकसित करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा,उपाध्यक्ष रवि चंद्राकर,सचिव खिलेन्द्र चंद्राकर ,हरीश केला, आशीष शादिजा, कोमल साहु, भूपेन्द्र चंद्राकर ,विकास चंद्राकर, आशीष शादीजा ,सुरेश वरदायनी, कोमल साहू ,सुशील देवांगन, ऋषि सोनी ,राज देवांगन, मलय चंद्राकर ,सोमू देवांगन, केएल देवांगन ,मोहन अग्रवाल, रोशन निर्मलकर, पुष्कर गोस्वामी , टेकराम साहू ,पंकज केला , भोजराज चंद्राकर ,वीना साहू ,वीना यादव, भारती देवांगन, सीमा रमानी ,हेमा सिन्हा ,झरना साहू सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे।





0 टिप्पणियाँ