आरोपियों से मोटर सायकल, मोबाईल,जप्त,थाना दुगली एवं थाना नगरी द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
धमतरी।प्रार्थी लच्छन सिंह महिलांग उम्र 50 वर्ष साकिन बाजारपारा गट्टासिल्ली थाना दुगली 3 जनवरी की शाम नगरी स्कूल से काम कर अपने घर ग्राम गट्टासिली अपने मोटरसाइकिल से आ रहा था। तभी शाम 7 बजे ग्राम तालपारा पुलिया के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी को इशारा देकर रुकने बोला और प्रार्थी को झूमा झटकी व मारपीट करने लगे। जिससे प्रार्थी मोटर साइकिल सहित जमीन में गिरा तभी प्रार्थी के जेब में रखें नगद रकम 4000रूपये एवं एक मोबाईल कीमती 13500 रूपये कुल जुमला 17500 रूपये को लूट कर भाग गए।4 जन को प्रार्थी थाना दुगली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर धारा 323,394,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दुगली पुलिस टीम एवं थाना नगरी पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। तीनों संदेहियों के हुलिया के आधार पर एवं मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो को थाना नगरी एवं दुगली गट्टासिल्ली के आसपास पतासाजी कर नगरी में टीम द्वारा सतत निगरानी रखकर मुखबिर लगाकर पता तलाश कर 14 जनवरी को उनके निशानदेही नगरी में पकड़कर कड़ाई से पुछताछ की गई। जिन्होंने अपना नाम महेश कुमार ध्रुव एवं आकाश ध्रुव दिगेंद्र किरण बताये जो 3 जनवरी को तीनों गट्टासिल्ली रोड में तालपारा पुलिया के पास खड़े थे।
उसी समय प्रार्थी लच्छन महिलांग अपनी मोटर सायकिल से घर गट्टासिल्ली जा रहा था, जिसको रुकने का इशारा कर रोककर झुमा झटकी कर पैसे एवं मोबाईल लूटना कबूल किया।आरोपियों से लूट की रकम 1000 रुपये मिला बाकी के पैसे आपस में खर्च करना बताया। मोबाईल सहित लूट में प्रयुक्त मोटर सायकिल ग्लेमर क्र.सीजी.05 AE 3790 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों महेश कुमार ध्रुव उर्फ सावन पिता मानसिंह ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिन लाइनपारा वार्ड क्र.09 नगरी,आकाश ध्रुव उर्फ माया पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकेत वार्ड क्रमांक 04 जंगलपारा नगरी और दिगेंद्र किरण पिता अमृतलाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन लाइनपारा वार्ड क्रमांक 09 नगरी थाना नगरी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में एसडीओपी मयंक वाराणसी के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुगली डीएसपी.परि. विंकेश्वरी पिंदे सउनि.प्रकाश नाग,प्रआर सतेन्द्र दिक्षित,आर गहेश्वर नेताम थाना नगरी से सउनि.मोहन निषाद,तान सिंह साहू आर.योगेंद्र साहू, धरमवीर राजपूत सायबर आर.योगश ध्रुव शामिल रहे।






0 टिप्पणियाँ