NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

स्वास्तिका सिंह ने दिया नववर्ष का स्वर्णिम तोहफा, रायफल शूटिंग में स्वर्ण के साथ रची कामयाबी की नई मिसाल

 



धमतरी।विगत दिनों भोपाल में  67 वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया में केंद्रीय विद्यालय धमतरी की 10. मी. ओपन साईट एयर रायफल शूटिंग की प्रतिभाशाली खिलाड़ी छात्रा स्वास्तिका सिंह ने अंडर 19 बालिका वर्ग में उच्चतम स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साध विद्यालय सहित पुरे धमतरी नगर को नववर्ष का स्वर्णिम उपहार दे दिया।


 पुलिस विभाग में कार्यरत सहायक उप-निरीक्षक अमित सिंह की सुपुत्री स्वास्तिका सिंह की प्रतिभा को पहचान विद्यालय के खेल शिक्षक एस. के. पाण्डेय ने कक्षा 5 वी से ही स्वास्तिका को शूटिंग का अभ्यास शुरू करा दिया था। प्रतिभा की धनी स्वास्तिका ने उम्मीदों में खरा उतरते हुए अपने पहले ही मैच में केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगीता नोएडा दिल्ली 2022 में 10. मी. ओपन साईट एयर रायफल शूटिंग अंडर 14 बालिका वर्ग में नया मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत कर शानदार आगज किया था। रायफल शूटिंग खेल को पूजा के समान मानने वाली स्वास्तिका का कहना है इस खेल में उतनी ही मानसिक एकाग्रता एवं समर्पण की आवश्यकता होती है जितनी हम मंदिर में ईश्वर की पूजा में लगाते है। खेल शिक्षक ने निर्देशन में नियमित कठिन अभ्यास करने वाली स्वास्तिका समय समय पर वरिष्ठ खिलाडी शिवानी बाबर, शीतल कौर से भी मार्गदर्शन लेती है। साधारण स्तर के शूटिंग उपकरण से ही उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली तथा देश के लिए पदक जीतने का सपना देखने वाली स्वास्तिका ने बताया की न्यूनतम सुविधाओं के बीच शूटिंग जैसे अत्याधुनिक खेल के अभ्यास में उसे बहुत चुनौती का सामना करना पड़ता है। प्रशिक्षक  एस.के. पाण्डेय का मानना है कि यदि इन प्रतिभाशाली खिलाडियों को आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध करा दें तो इन छात्रों का देश के लिए पदक जीतने का सपना सच किया जा सकता है।


स्वास्तिका के इस एतिहासिक सफलता पर केवीएस विद्यालय प्राचार्य गिरीश बाबु कस्तवार वरिष्ठ शिक्षक पी.एल. साहू एस.के.गिरी, डी.आर. साहू, एस. के. देवांगन, द्रोण मरकाम तथा खेल शिक्षक एस. के. पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनायें देते हए उज्जवल भविष्य की कामना की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ