NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर साहू समाज द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन

 


 भूपेन्द्र साहू

धमतरी।जिला साहू संघ धमतरी के आह्वान पर जिले के सभी तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं सामाजिकजनों  द्वारा 22 जनवरी  को अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभु रामचंद्रजी के जन्मभूमि अयोध्या से आए  अक्षत कलश के शोभायात्रा के साथ ही कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सामाजिकजन सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर प्रत्येक गांव में रामनाम के भजन -संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी निकलते हुए प्रत्येक परिवार को अक्षत वितरण कर आमंत्रण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये।विभिन्न मंदिरों की साज -सज्जा एवं मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई में सहभागिता प्रदान की गई l वैदिक सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने यज्ञोपवीत हवन -पूजन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ,  श्रीरामजी का भजन-संकीर्तन, मंदिरों में मूर्ति स्थापना, श्री राम रक्षा स्त्रोत मन्त्र जाप, महाभंडारा प्रसादी वितरण, प्रत्येक परिवार के घरों में रंगोली बना दीप जलाकर, आतिशबाजी कर उत्सव मनाया गया।


जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि भगवान श्रीरामचंद्रजी हमारे आदर्श है, हमारा स्वाभिमान है l उनके आदर्शो को हम आत्मसात कर एक सुसंस्कृत, संस्कारी, सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं ।


 श्रीराम हिंदू संगठन, साहू समाज जिला धमतरी एवं सनातन सर्व हिन्दू समाज के सयुंक्त तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जय श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया l धमतरी नगर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक में भगवान श्रीरामचंद्रजी की भव्य पूजा आरती की गई l शोभायात्रा में भगवान श्रीरामचंद्रजी का भव्य रथ, धुमाल पार्टी, बस्तरिया नृत्य, राउत नाचा, अखाड़ा दल विशेष आकर्षण के केंद्र रहे l कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू,  यशवंत साहू, तोरणलाल साहू, केकती साहू, लीलाराम साहू, नरेंद्र साहू, गोपीकिशन साहू,  रोहित साहू, प्रवीण साहू, पवन गजपाल, लक्ष्मण साहू, भागवत साहू, रामकुमार साहू, निर्मल साहू, वीरेंद्र साहू, उपेंद्र साहू,  भावेश साहू, चंद्रकला साहू,  देहुति साहू, चंद्रभागा साहू, वीरेंद्र साहू, नीलमणि साहू, देवेंद्र, ललित, के साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सामाजिकजन शामिल हुए।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ