NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक ने प्रेशर हार्न पर कार्यवाही के दिये निर्देश, गणतंत्र दिवस तैयारी का लिया जायजा

 


 

धमतरी।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पुलिस  नये कानून एवं गणतंत्र दिवस की तैयारी एवं प्रेशर हार्न पर कार्यवाही करने के संबंध में मिटिंग ली।जिसमें जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी शामिल हुए।


 पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।नये कानून के संबंध में सभी थाने चौकी में कार्यशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिये। अभियान चलाकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये गए। आगामी होने वाले परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने कहा।


यातायात व्यवस्था में सुधार एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात व्यवस्था में भी सुधार लाने,जागरूकता अभियान चलाने के  निर्देश दिये।


समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार,डीएसपी. रागिनी मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,एसडीओपी. कुरूद के.के. वाजपेयी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर  चंद्रा,डीएसबी. प्रभारी प्रणाली वेद्य,स्टेनो अखिलेश शुक्ला उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ