धमतरी।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। नगर निगम द्वारा यह कार्यक्रम सदर दक्षिण वार्ड के रानी बगीचा में स्थित गांधी आश्रम में आयोजित किया गया जहां सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशेष रूप से विजय देवांगन महापौर,मदन मोहन खंडेलवाल,डां.केएल चंद्राकर, प्रताप राव कृदत,प्रमिला गुप्ता लेडीज क्लब,रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब के सदस्य विशेष रूप उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए किए गए प्रयासों की वजह से हर वर्ष 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पखवाड़े के दौरान जनमानस को यह बताया जाए कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है। कुष्ठ रोग का पूर्णत: उपचार संभव है। वहीं कुष्ठ रोग के इलाज में देरी से विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने से कुष्ठ रोग नहीं होता है। बहुत ही खुशी की बात है धमतरी मे अब एक भी कुष्ठ रोगी नही है ।
बाबूजी ने अपनी निजी जमीन दान में दी : प्रतापराव कृदत्त
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक स्व. बाबू पंढरीराव कृदत्त के पुत्र प्रतापराव कृदत्त ने बताया कि बाबू जी हमेशा कुष्ठ रोगियों की सेवा में लिप्त रहते थे। 37 वर्ष पहले बाबूजी ने अपनी निजी जमीन में कुष्ठ रोगियों के लिए रानीबगीचा में आश्रम बनाया जिसे गांधी आश्रम कहा जाता है। इस आश्रम में दूर-दूर के कुष्ठ रोगी रहते थे जहां उनका नि:शुल्क उपचार, दवाई और भोजन-कपड़े की व्यवस्था की जाती थी। उन्होंने बताया कि उस समय कुछ लोग कुष्ठ रोगियों के उपचार के बहाने धर्मांतरण को बढ़ावा देते थे। लोग धर्मांतरित न हो इसलिए बाबू जी ने इस आश्रम की स्थापना की। इससे प्रेरित होकर शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं, समाज व धार्मिक संगठनों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक,आभार वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेनदरिया ने किया तत्पश्चात आश्रम में उपस्थित लोगों को चादर,शाल,फल एवं भोजन वितरण किया गया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजस्व निरिक्षक देवेश चंदेल,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शेरखान, विकास ग्वाल,डॉ.विजय लक्ष्मी,अतीश मिश्रा,धनेश सिन्हा,मुकेश साहू,शकिल अहमद,नरोत्तम यादव,भूपेश साहू, उपस्थित थे।




0 टिप्पणियाँ